भारतीय पहलवान साक्षी ने रचा इतिहास


RIO Olympic Sakshi Malik



भारतीय पहलवान साक्षी ने रचा इतिहास


भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है.
उन्होंने महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए पदक जीता. ये रियो ओलंपिक में भारत का पहला पदक है.
साक्षी ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं.
साक्षी ने पदक के लिए प्लेऑफ मुक़ाबले में कर्गिस्तान की पहलवान आइसूलू टाइनेकबेकोवा को 8-5 के अंतर से हराया.
एक वक्त साक्षी 0-5 से पीछे चल रही थीं लेकिन उन्होंने ज़ोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की.
रेपचेज़ राउंड-2 में साक्षी ने मंगोलिया की पुरेवदोर्ज ओरखोन को 12-3 के अंतर से मात दी.

RIO Olympic Sakshi Malik

इस मैच में साक्षी पूरी तरह से हावी रहीं.
इसके पहले साक्षी को क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में रुस की वलेरिया कोबलोवा ने 2-9 के अंतर से हराया था लेकिन रुसी खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं.
इससे साक्षी को रेपचेज़ मुक़ाबला खेलने का मौका मिला.
ओलंपिक में भारत के लिए साक्षी से पहले कभी किसी महिला पहलवान ने पदक नहीं जीता था.
साक्षी के पहले भारत की ओर से ओलंपिक में सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी, मैरी कॉम और साइना नेहवाल ही पदक जीत सकी थीं.
RIO Olympic , Sakshi Malik , Sakhi Malik Biography , RIO , Olympic , Bronze Medal Winner India , India RIO OLYMPIC , Narendra Modi 
Share on Google Plus

About Manav Pandya

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment